मुगल बादशाह औरंगजेब की ताजपोशी उनके सबसे पसंदीदा जगह शीश महल में ही हुई थी
Published by: एबीपी लाइव डेस्क
बदलते मौसम की वजह से दिल्ली के शालीमार बाग में स्थित औरंगजेब के शीश महल की हालत बहुत ही ज्यादा खराब हो गई है
शीश महल 17वीं सदी में शाहजहां ने अपनी बेगम अइज्जुन्निसा की याद में बनवाया था
अब इस शीश महल में दरारें आ गई हैं. इसके अलावा जगह-जगह से प्लास्टर भी गिर चुका है
शीश महल की दीवारों और छतों पर बनी पेंटिंग भी खराब हो गई है. महल के आसपास मौजूद कई कुएं जंगल बन चुके हैं
भाीरतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) दिल्ली सर्कल चीफ और सुपरिटेंडेंट आर्कियोलॉजिस्ट प्रवीण सिंह ने बताया कि अब जल्द ही शीश महल को पहले जैसा आकर्षित बना दिया जाएगा. इसके लिए काम शुरू हो गया है
शीश महल को ठीक करने के लिए मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से करीब 30-40 कारीगर बुलाए गए हैं
शीश महल को ठीक करने और दीवारों के गैप को भरने के लिए चूना, सुर्खी, गुड़, बेलगिरी और अरहर की दाल का यूज किया जा रहा है
शीश महल की दीवारों को मजबूत करने के लिए राजस्थान के लाल बलुआ पत्थर और पतली लाल रंग की ईंटो का इस्तेमाल किया जा रहा है
जब शीश महल के मुख्य ढांचे का संरक्षण होने के बाद उसमें प्लास्टर को लाइम पनिंग के जरिए सिक्योर किया जाएगा