2050 में कितना होगा दिल्‍ली का तापमान

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: PTI

दिल्ली का प्रदूषण लगातार राजधानी के तापमान को प्रभावित कर रहा है और अगले 25 सालों में दिल्लीवासियों को और भी ज्यादा खराब स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.

अटलांटिक काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार 2050 तक दिल्ली का तापमान इतना बढ़ जाएगा कि लोगों को ज्यादा दिनों तक बेतहाशा गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

Image Source: PTI

साल 2022 में 'हॉट सिटीज, चिल्ड इकोनॉमीज' नाम से एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें बताया गया कि जैसे-जैसे जलवायु परिवर्तन बढ़ रहा है, उसके साथ हीटवेव और तापमान में भी बढ़ोतरी आएगी.

Image Source: PTI

उन्होंने कहा कि गर्मियों में कुछ दिन ऐसे होते हैं जो सबसे ज्यादा गर्म होते हैं और उनका तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.

Image Source: PTI

मौजूदा समय में 10 दिन ऐसे होते हैं, जिनमें तापमान 36.2 रिकॉर्ड किया जाता है, लेकिन 2050 तक ऐसे दिनों की संख्या 17 तक पहुंच जाएगी.

Image Source: PTI

रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय में गर्मियों के दौरान औसतन 36 दिन ऐसे होते हैं, जिनमें तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रहता है.

Image Source: PTI

2050 तक इन 36 दिनों की संख्या बढ़कर 48 हो जाएगी, जब तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस होगा.

Image Source: PTI

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि शहरी इलाकों में ग्रामीण इलाकों के मुकबाले ज्यादा गर्मी पड़ेगी.

Image Source: PTI

दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में गर्मी का स्तर अलग-अलग रहता है. शहरी इलाकों का तापमान ग्रामीण इलाकों से 8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा हो सकता है और 2050 तक इसकी 9 डिग्री सेल्सियस ज्यादा होने की आशंका है.

Image Source: PTI