लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बाबा बागेश्वर धाम पीठाधीश्‍वर धीरेंद्र शास्‍त्री ने प्रतिक्रिया दी है



धीरेंद्र शास्त्री से सवाल किया गया कि 2024 का चुनाव कौन जीतेगा



उनका मानना है, 'जो जैसा काम करेगा उसे वैसा ही परिणाम मिलेगा'



धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कर्म आगे चलता है, भाग्य पीछे चलता है. जैसा कर्म करोगे वैसा भाग्य बनेगा



उन्होंने कहा कि वह संकेत दे सकते हैं क्योंकि आध्यात्मिक शक्तियों से संकेत दिए जा सकते हैं कि कौन किस दिशा में जाएगा और कहां सफलता मिल सकती है



धीरेंद्र शास्‍त्री ने कहा कि वह अपनी शक्तियों से संकेत दे सकते हैं, लेकिन ये तब के लिए होती हैं जब सब जगह से हाथ खड़े हो जाऐं



धीरेंद्र शास्‍त्री का कहना है कि वह किसी राजनीतिक पार्टी के पक्षधर नहीं हैं



वह कहते हैं, 'हम किसी को वोट के लिए नहीं बोलते, जिसको मन करे उसे वोट दें



1 जून को आखिरी चरण का चुनाव होना है और 4 जून को मतगणना होगी



4 जून को साफ हो जाएगा कि किसके हाथ में देश की बागडोर जाएगी