यूरोप में साल 2010 में कुल आबादी में से 3.8 फीसदी जनसंख्या मुसलमानों की थी. प्यू रिसर्च का अनुमान है कि 2050 तक इसमें 193 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है
प्यू रिसर्च के अनुसार अगले 26 सालों में यूरोप में मुसलमानों की जनसंख्या कुल आबादी की 14 फीसदी हो सकती है
रिपोर्ट में बताया गया कि अगर दूसरे देशों से बहुत संख्या में लोग यूरोप आकर बसते हैं तो 2050 तक यहां की मुस्लिम आबादी 75 मिलियन यानी 7 करोड़ 56 लाख के करीब हो सकती है
रिपोर्ट के मुताबिक, अगर ऐसा हुआ तो साल 2010 के मुकाबले यूरोप की मुस्लिम आबादी में 193 फीसदी तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है
साल 2010 में यूरोप की मुस्लिम आबादी 19 मिलियन यानी 1 करोड़ 95 लाख के करीब थी और 2016 में 2 करोड़ 58 लाख थी
अगर यूरोप में दूसरे देशों से आकर बसने वालों का आंकड़ा मीडियम रहता है तब भी 2050 तक यहां मुस्लिमों की आबादी 11.2 फीसदी हो जाएगी
इस हिसाब से मुस्लिम आबादी का आंकड़ा करीब 5 करोड़ 79 लाख हो सकता है
रिपोर्ट में एक सिनेरियो दिया गया कि अगर इमीग्रेशन जीरो हो यानी दूसरे देश एक भी शख्स यूरोप में आकर नहीं बसता है, तब 2050 तक मुस्लिम आबादी बढ़कर 3 करोड़ 58 लाख हो सकती है
जीरो माइग्रेशन पर मुस्लिमों की आबादी पूरे यूरोप की जनसंख्या की 7.4 फीसदी हो जाएगी
2010 में यूरोप में 49 करोड़ लाख नॉन-मुस्लिम लोग थे. प्यू रिसर्च का अनुमान है कि यह आंकड़ा साल 2050 तक घटकर 46 करोड़ 3 लाख पर पहुंच सकता है