बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा महाराष्ट्र की अमरावती सीट से मैदान में हैं. चुनाव के दौरान वह असदुद्दीन ओवैसी को 15 सेकेंड की चुनौती देने को लेकर चर्चा में थीं
इस बार नवनीत राणा का मुकाबला कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े से है. आइए जानते हैं अमरावती सीट पर एग्जिट पोल के नतीजे क्या हैं
एक्सिस माई इंडिया के एमडी प्रदीप गुप्ता के मुताबिक, अन्य प्रत्याशियों की तुलना में नवनीत राणा के जीतने की संभावना ज्यादा है
प्रदीप गुप्ता के अनुसार, उनके सर्वे में पाया गया कि नवनीत राणा की लोकप्रियता काफी ज्यादा है और इसलिए वह एक बार फिर जीत सकती हैं
पिछले चुनाव में नवनीत राणा अमरावती सीट से स्वतंत्र लड़ीं और कांग्रेस एनसीपी के समर्थन से जीत हासिल की
अमरावती सीट को शिवसेना का गढ़ माना जाता है. 2019 के चुनाव में नवनीत राणा निर्दलीय लड़ी थीं और जीत दर्ज की
नवनीत राणा का आरोप था कि असदुद्दीन ओवैसी ने उन्हें बीजेपी कैंडिडेट माधवी लता के लिए चुनाव प्रचार में आने से रोका
नवनीत राणा ने अकबुरद्दीन ओवैसी के पुराने बयान का जिक्र किया, जिसमें अकबरुद्दीन ने कहा था कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो तो दिखा देंगे हम क्या कर सकते हैं
नवनीत राणा ने आगे कहा कि तुम्हें 15 मिनट चाहिए और हमें 15 सेकेंड ही काफी हैं
नवनीत कौर राणा के इस बयान पर असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए थे और इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी