भारत के किसान आंदोलन के बीच इटली के किसान भी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पार उतर आए हैं



15 फरवरी को रोम में भारी संख्या में किसान इकट्ठा हुए और प्राचीन सर्कस मैक्सिमस के चारों तरफ ट्रैक्टर दौड़ाकर प्रदर्शन किया



ट्रैक्टर के साथ किसानों का एक समूह प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के ऑफिस के सामने जमा हो गया



किसान अपनी मांग को पूरा करवाने के लिए ट्रैक्टर लेकर यूरोपियन यूनियन के ऑफिस भी गए



भारत और इटली के अलावा और भी यूरोपीय देशों में किसान आंदोलन चल रहा है



भारत में किसान अपनी मांगो को लेकर 13 फरवरी से प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके चलते दिल्ली बॉर्डर सील हैं और किसान पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं



फ्रांस और बेल्जियम में भी पर्याप्त भुगतान न मिल पाने की वजह से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं



पोलैंड में किसान यूक्रेन से सस्ते खाद्य आयात के प्रभाव को मुखर रहे हैं. यहां 9 फरवरी से 30 दिन का किसान आंदोलन शुरू है और किसानों ने यूक्रेन से लगने वाले बॉर्डर्स को ब्लॉक कर दिया है



जर्मनी में किसानों ने सब्सिडी में कटौती को लेकर जनवरी में एक सप्ताह का विरोध प्रर्दशन किया था



स्पेन में भी किसान कृषि नीतियों को लेकर सड़कों पर उतरे हैं



ग्रीस में किसान उच्च उत्पादन मूल्यों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी तरह रोमानिया, पुर्तगाल और लिथुआनिया में किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे हैं.