भारत पर पहले मुस्लिम आक्रमण में मारे गए हिंदू राजा का नाम क्‍या है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXELS

सिंध पर शासन करने वाले राजा दाहिर मुस्लिम योद्धा मोहम्मद बिन कासिम के हमले में मारे गए थे. ये आठवीं सदी की बात है. वह पहले हिंदू राजा थे जो मुस्लिम आक्रमण में मारे गए.

Image Source: PEXELS

बीबीसी ने चचनामा किताब के हवाले से बताया कि 712 सीई में भारत पर हमला करने वाला सबसे पहला मुस्लिम शासक मोहम्मद बिन कासिम था.

Image Source: PEXELS

दोनों के बीच सिंध में हुए इस युद्ध में मोहम्मद बिन कासिम ने राजा दाहिर को हराकर सिंध पर अपना शासन शुरू कर दिया.

Image Source: PEXELS

रिपोर्ट के अनुसार राजा दाहिर सिंध के राजा चच के छोटे बेटे थे और सिंध पर शासन करने वाले आखिरी ब्राह्मण वंशी राजा थे.

सिंधियाना इंसाइक्लोपीडिया के अनुसार हजारों साल पहले कश्मीर में रहने वाले ब्राह्मण वंश के लोगों ने सिंध में रहना शुरू कर दिया था.

Image Source: PEXELS

राजा दाहिर सिंध पर राज करने वाले पहले चच ब्राह्मण राजा थे. उन्होनें सिंध में राय घराने के 184 सालों के शासन को खत्म कर दिया था.

Image Source: PEXELS

इतिहासकारों के अनुसार राजा दाहिर की हुकूमत पश्चिम में मकरान, दक्षिण में अरब सागर और गुजरात, पूर्व में मालवा के केंद्र और राजपूताना तक थी.

Image Source: PIXABAY

इसके अलावा उत्तर दिशा में मुल्तान से होते हुए राजा दाहिर की हुकूमत दक्षिणी पंजाब तक भी फैली हुई थी.

Image Source: PIXABAY

तारिख-ए-सिंध के अनुसार राजा दाहिर एक इंसाफ- पंसद राजा थे. वे प्रजा के साथ किसी भी तरीके का अन्याय ना हो इस बात का ध्यान रखते थे.

किताब में बताया गया कि राजा ने प्रजा के मसलों को सुलझाने के लिए राज्य में तीन तरह की अदालतों का गठन किया था.

इन तीन अदालतों को कोलास, सरपनास और गनास कहा जाता था, जिनका उद्देश्य प्रजा के बीच न्याय को बनाए रखना था. हालांकि, बड़े मुकदमे राजा के पास जाते थे जो सुप्रीम कोर्ट का दर्जा रखते थे.