अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने बताया कि 27 अगस्त से 1 सितंबर के बीच पांच एस्टेरॉयड पृथ्वी के करीब से गुजरेंगे



नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी इन निकट पृथ्वी वस्तुओं (NEA) पर नजर रख रही है. आइए जानते हैं कौन- कौन से एस्टेरॉयड पृथ्वी की तरफ बढ़ रहे हैं



सबसे पहला एस्टेरॉयड 2020 आरएल है. इसका आकार 110 फीट है



27 अगस्त को यह एस्टेरॉयड पृथ्वी से 46.8 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा



28 अगस्त को 2021 आरए10 नाम का एस्टेरॉयड पृथ्वी से लगभग 26.1 लाख की दूरी से पास होगा. यह करीब 92 फीट का होगा



29 अगस्त को 64 फीट का एक एस्टेरॉयड धरती के पास से गुजरेगा. इसका नाम 2012 एसएक्स 49 है



यह पृथ्वी से लगभग 49.9 किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा



एस्टेरॉयड 2016 आरजे 20 भी 64 फीट के आकार का एक एस्टेरॉयड है



यह 30 अगस्त को पृथ्वी से 69 लाख 90 हजार किलोमटर की दूरी से गुजरेगा



31 अगत को 2021 जेटी नाम का एस्टेरॉयड धरती के पास से गुजरने वाला है. यह पृथ्वी से लगभग 63.6 लाख किलोमीटर की दूरी पर होगा. इसका आकार 38 फीट बड़ा होगा