लोकसभा चुनावों को लेकर सियासी हलचलें बढ़ने लगी हैं. राजनीतिक दल हर समीकरण को ध्यान में रखकर तैयारियों में जुटे हैं



कैंडिडेट्स चुनते वक्त पार्टियां हर सीट के जातीय समीकरण का खास ख्याल रखती हैं. आइए आज जानते हैं गुजरात की गांधीनगर सीट का जातीय समीकरण क्या है



गांधीनगर लोकसभा सीट गुजरात की वीआईपी सीट है. इसके अंतर्गत सात विधानसभा सीटें आती हैं



साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, गांधीनगर की कुल जनसंख्या 13 लाख 91 हजार 7 सौ 53 है



कुल जनसंख्या में से 7लाख 23 हजार 8 सौ 64 पुरुष हैं और 6लाख 67 हजार 8 सौ 89 महिलाएं हैं



गांधीनगर लोकसभा सीट पर मुस्लमानों की कुल जनसंख्या 57, 273 है, जिनमें से 29, 674 पुरुष हैं और 27, 599 महिलाएं हैं



हिंदुओं की जनसंख्या की बात की जाए तो यहां कुल 1,319,586 हिंदू हैं, जिनमें से 686,261 पुरुष हैं और 633,325 महिलाएं हैं



ईसाईयों की कुल जनसंख्या 3,237 हैं जिनमें से पुरुषों की आबादी 1,663 और महिलाओं की 1,574 है



गांधीनगर जिले में सिखों की संख्या 1,985, बौद्ध की 497 और जैन की 6,405 है



जनगणना के मुताबिक, गांधीनगर के कुल जनसंख्या में से 43.2 प्रतिशत लोग शहरी क्षेत्रों में रहते है और 56.8 प्रतिशत लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं