ऐसा माना जाता है कि ऋषि जहृनु ने एक बार गुस्से में गंगा का सारा पानी पी लिया फिर गंगा मैया के माफी मांगने पर कान से सारा पानी बाहर निकाल दिया इसलिए गंगा को जाह्नवी भी बोला जाता है
गंगा को त्रिपथगा भी कहते हैं क्योंकि माना जाता है कि ये धरती, आकाश और पाताल की ओर जाती है
गंगा को देवी दुर्गा का स्वरुप माना जाता है इसलिए इसे दुर्गा भी कहते हैं
गंगा नदी को भागीरथी के नाम से भी जाना जाता है
इसे मंदाकिनी भी कहते हैं क्योंकि ऐसी मान्यता है कि ये आकाश की ओर जाती हैं
हुगली शहर के पास से गुजरने की वजह से इसे हुगली नदी के नाम से भी पुकारा जाता है
गंगा को भारत की मुख्य और पवित्र नदी माना जाता है इसलिए इसे मुख्या भी कहते हैं. गंगा नदी को भगवान शिव ने अपनी जटाओं में स्थान दिया इसलिए उन्हें शिवाया भी कहा गया
गंगा नदी पण्डितों के समान पूजी जाती है इसलिए ये पण्डिता के नाम से भी जानी जाती है
गंगा को उत्तर वाहिनी और देव नदी भी कहते हैं