गंगा नदी के 11 बेहद महत्वपूर्ण नाम कौन-कौन से हैं?

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: Representative Photo/ Pixabay

जाह्नवी

ऐसा माना जाता है कि ऋषि जहृनु ने एक बार गुस्से में गंगा का सारा पानी पी लिया फिर गंगा मैया के माफी मांगने पर कान से सारा पानी बाहर निकाल दिया इसलिए गंगा को जाह्नवी भी बोला जाता है

Image Source: Representative Photo/ Pixabay

त्रिपथगा

गंगा को त्रिपथगा भी कहते हैं क्योंकि माना जाता है कि ये धरती, आकाश और पाताल की ओर जाती है

Image Source: Representative Photo/ Pixabay

दुर्गा

गंगा को देवी दुर्गा का स्वरुप माना जाता है इसलिए इसे दुर्गा भी कहते हैं

Image Source: Representative Photo/ Pixabay

भागीरथी

गंगा नदी को भागीरथी के नाम से भी जाना जाता है

Image Source: Representative Photo/ Pixabay

मंदाकिनी

इसे मंदाकिनी भी कहते हैं क्योंकि ऐसी मान्यता है कि ये आकाश की ओर जाती हैं

Image Source: Representative Photo/ Pixabay

हुगली

हुगली शहर के पास से गुजरने की वजह से इसे हुगली नदी के नाम से भी पुकारा जाता है

Image Source: Representative Photo/ Pixabay

मुख्या और शिवाया

गंगा को भारत की मुख्य और पवित्र नदी माना जाता है इसलिए इसे मुख्या भी कहते हैं. गंगा नदी को भगवान शिव ने अपनी जटाओं में स्थान दिया इसलिए उन्हें शिवाया भी कहा गया

Image Source: Representative Photo/ Pixabay

पण्डिता

गंगा नदी पण्डितों के समान पूजी जाती है इसलिए ये पण्डिता के नाम से भी जानी जाती है

Image Source: Representative Photo/ Pixabay

उत्तर वाहिनी और देव नदी

गंगा को उत्तर वाहिनी और देव नदी भी कहते हैं

Image Source: Representative Photo/ Pixabay