गंगा भारत की सबसे पवित्र नदियों में से एक है. इसे भारत सरकार ने 4 नवंबर 2008 को राष्ट्रीय नदी का दर्जा दिया



उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री ग्लेशियर से गंगा नदी निकलती है और बंगाल की खाड़ी में खत्म होती है



गंगोत्री से भागीरथी के रूप में निकलती है और जब यह देवप्रयाग में अलकनंदा से मिलती है तो गंगा नदी कहलाती है



गंगा लगभग 2,525 किमी लंबाई के साथ भारत की सबसे लंबी नदी है



यमुना, रामगंगा, सरयू,गंडक, कोसी, महानंदा और सोन इसकी प्रमुख सहायक नदियां है



यमुना उत्तराखंड से निकलकर हरियाणा, दिल्ली से होती हुई प्रयागराज में गंगा से जा मिलती है



रामगंगा नदी नैनिताल से होकर उत्तरप्रदेश के बिजनौर से होते हुए कन्नौज में गंगा नदी से सहयोग करती है



सरयू नदी उत्तरप्रदेश के अयोध्या से बलिया जिले में गंगा से मिल जाती है



गंडक नदी नेपाल से सोनपुर में गंगा से जा मिलती है



कोसी नदी हिमालय से बिहार में और सोम नदी अमरकंटक से पटना में गंगा नदी से जा मिलती है