सरकार के गठन के साथ ही मंत्रालयों का बंटवारा भी हो गया है. मोदी कैबिनेट 3.0 में एक भी मुस्लिम सांसद को जगह नहीं मिलने पर सियासत शुरू हो गई है



9 जून को शपथ ग्रहण समारोह के समय 71 सांसदों ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली, जिसमें कोई मुस्लिम सांसद नहीं था



मुद्दे पर हो रही सियासत के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसका जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जब कोई मुस्लिम सांसद जीत कर नहीं आया तो मंत्री पद कैसे मिलेगा



गिरिराज सिंह ने कहा कि जब हमारा कोई मुस्लिम प्रतिनिधि है ही नहीं तो कैबिनेट में कैसे जगह मिलेगी? अगर प्रतिनिधि होते तो निश्चित बनते



2014 और 2019 में मोदी कैबिनेट में एक-एक मुस्लिम को जगह दी गई थी



पीएम नरेंद्र मोदी जब पहली बार 2014 में सत्ता में आए तब सांसद नजमा हेपतुल्ला को अल्पसंख्यक मामलों का मंत्री बनाया गया था, जो कैबिनेट के एकमात्र मुस्लिम मंत्री थे



साल 2019 में मोदी 2.0 सरकार में मुख्तार अब्बास नकवी को अल्पसंख्यक मामलों का मंत्री बनाया गया था और कैबिनेट में वह भी मुस्लिम एकमात्र मंत्री थे



1999 में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में शाहनवाज हुसैन और उमर अब्दुल्ला दो मुस्लिम मंत्री थे



राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में मुस्लिम सांसद को शामिल नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी



उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर चलना चाहिए, चाहे उनका धर्म या जाति कुछ भी हो. सभी का सम्मान होना चाहिए