इंसान अगर हजारों फीट की ऊंचाई से गिरे तो बचने की कोई उम्मीद नहीं होती, लेकिन 10 हजार फीट से गिरने पर भी एक लड़की जिंदा बच गई



यह घटना 24 दिसंबर, 1971 की है. ये लड़की कौन थी आइए जानते हैं



उस लड़की का नाम जुलियाना कोपका था और उसकी उम्र 17 साल थी



न्यूयॉर्क टाइम्स के एक इंटरव्यू में जुलियाना ने बताया कि वो हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करके अपने पापा से मिलने प्लेन से जा रही थी



24 दिसंबर को जुलियाना और उसकी मां पेरू की राजधानी लीमा से प्लेन में बैठे



कुछ ही घंटो के बाद अचानक से प्लेन एक भयानक तूफान में फंस गया और दो टुकड़ो में टूट गया



उस प्लेन हादसे में जुलियाना की सीट उखड़ गई और वो 10 हजार फीट की ऊंचाई से नीचे अमेजॅान के जंगलों में गिर गई



इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी उसकी जान बच गई, लेकिन उसके पैर और सिर में चोट लगी थी और वो बेहोश भी हो गई थी



जुलियाना जंगलो के बीच ही पैदा हुई थी और उसके माता पिता भी जंगल प्रेमी थे, जिसकी वजह से उसे इसका काफी अनुभव था



11 दिन जंगल में अकेले भटकने और मुश्किलें झेलने के बाद वहां पर रह रहे कुछ लोग उसे नांव में बिठाकर नजदीकी अस्पताल ले गए और वो बच गई