भारत में कहां है गोरा कब्रिस्तान?

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXELS

गोरा कब्रिस्तान उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के कीडगंज में है. ये 170 साल पुराना कब्रिस्तान है.

Image Source: Representative Photo/PEXELS

आज के समय में गोरा कब्रिस्तान को एक ऐतिहासिक धरोहर के रूप में देखा जाता है.

Image Source: Representative Photo/PEXELS

इस कब्रिस्तान में पहले विश्व और 1857 की क्रांति में मारे गए अंग्रेजी सैनिकों की कब्र हैं.

Image Source: Representative Photo/PEXELS

इतिहासकारों के अनुसार गोरा कब्रिस्तान में लगभग 600 अंग्रेजों की कब्र हैं.

Image Source: Representative Photo/PEXELS

गोरा कब्रिस्तान में सभी कब्रों के ऊपर एक छोटा स्मारक बना है. इसके अलावा हर कब्र पर मरने वाले व्यक्ति का नाम, उनकी उम्र और सेना में उनके पद का नाम लिखा है.

Image Source: Representative Photo/ PEXELS

पहले के वक्त में इस कब्रिस्तान में कुछ ही लोग जा सकते थे, लेकिन अब महांकुभ के समय पर इसे एक सुदंर पर्यटक स्थल बना दिया गया है.

Image Source: Representative Photo/PEXELS

गोरा कब्रिस्तान की देखभाल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) करता है. एएसआई विभाग के अंतर्गत कब्रिस्तान को संरक्षित रखा गया है.

Image Source: Representative Photo/PEXELS

कब्रिस्तान के सुपरवाइजर प्रवीण तिवारी ने बताया कि अगले साल जनवरी के महीने में होने जा रहे महाकुंभ में यहां भारी संख्या में खासतौर से यूरोपीय देशों से विदेशी लोग घुमने आएंगे.

Image Source: Representative Photo/PEXELS

सुपरवाइजर ने कहा कि कब्रिस्तान में प्रवेश करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. सभी पर्यटकों के लिए साफ-सफाई और शौचालय का भी इंतेजाम किया गया है.

Image Source: Representative Photo/PEXELS