साल 2011 की जनगणना के आधार पर गुजरात में सिर्फ 9.67 फीसदी लोग ही मुस्लिम हैं, लेकिन दो इलाके ऐसे हैं जहां हिंदुओं के मुकाबले मुस्लिम आबादी 80 फीसदी ज्यादा है



भरूच और जामनगर जिले के दो इलाके ही मुस्लिम बहुल हैं, बाकि में हिंदू ही मेजोरिटी में हैं. गुजरात की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी भरूच जिले में रहती है



भरूच के शेरपुरा और जामनगर के सलाया इलाके में सबसे ज्यादा मुस्लिम रहते हैं और यहां हिंदू काफी कम हैं



साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, शेरपुरा इलाके की कुल आबादी में से 89.32 फीसदी लोग मुसलमान हैं, जबकि हिंदू सिर्फ 10.39 फीसदी ही हैं



भरूच गुजरात का सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला जिला है. यहां की कुल आबादी की 22 फीसदी जनता इस्लाम धर्म को मानती है



शेरपुरा की कुल आबादी 5 हजार 748 है, जिनमें से 2 हजार 9 सौ 68 पुरुष हैं और 2 हजार 7 सौ 80 महिलाएं हैं



जामनगर में 14.85 फीसदी आबादी मुस्लिम है और सबसे ज्यादा मुलसमान सलाया इलाके में रहते हैं. सलाया इलाके की कुल आबादी में से 91.64 फीसदी लोग इस्लाम धर्म को मानते हैं



सलाया में हिंदुओं की जनसंख्या सिर्फ 8.21 फीसदी है



जामनगर के सलाया की कुल जनसंख्या 33 हजार 2 सौ 46 है



कुल आबादी में से 16 हजार 4 सौ 85 पुरुष हैं और 16 हजार 7 सौ 61 महिलाएं हैं