गुजरात की कुल आबादी साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, 6 करोड़ 4 लाख है जिनमें में से 58 लाख 47 हजार लोग मुसलमान हैं



आइए जानते हैं कि साल 2011 की जनगणना के अनुसार, गुजरात के जामनगर, अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत और भरूच जिले में कितने मुसलमान रहते हैं



जामनगर की कुल आबादी 21 लाख 60 हजार 1 सौ 19 है, जिनमें से 14.85 फीसदी लोग इस्लाम धर्म को मानते हैं



जामनगर के केवल सलाया और सिक्का इलाके में 91.64 और 58.11 फीसदी के साथ सबसे ज्यादा मुसलमान रहते हैं, बाकी के इलाकों में हिंदू आबादी ज्यादा है



अहमदाबाद की कुल जनसंख्या 72 लाख 14 हजार 2 सौ 25 है, जिनमें से 12. 24 फीसदी लोग मुसलमान हैं



गांधीनगर में कुल 13 लाख 91 हजार 7 सौ 53 लोग रहते हैं. यहां की कुल आबादी में से केवल 4.12 फीसदी लोग मुस्लिम हैं



सूरत जिले की कुल आबादी 60 लाख 81 हजार 3 सौ 22 दर्ज की गई, जिनमें से 10. 87 फीसदी लोग इस्लाम धर्म को मानने वाले हैं



सूरत के कोसम्बा इलाके में 63.30 फीसदी के साथ सबसे ज्यादा मुसलमान हैं, बाकी इलाके हिंदू मेजोरिटी वाले हैं



भरूच जिले की जनसंख्या 15 लाख 51 हजार 19 है. यहां की कुल आबादी में से 22.15 फीसदी लोग मुसलमान हैं



भरूच के पालेज और शेरपुरा इलाके में 59.64 और 89.32 फीसदी के साथ सबसे ज्यादा मुसलमान हैं. बाकी के इलाकों में हिंदुओं की मेजोरिटी ज्यादा है. भरूच गुजरात का सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला जिला है