गुजरात में कुल 18 नदियां बहती हैं



आइए जानते हैं कि गुजरात में कौन-कौन सी नदियां बहती हैं



गुजरात में 18 नदियां बहती हैं, जिनमें से तीन प्रमुख नदियां हैं



साबरमती, नर्मदा और तापी गुजरात की प्रमुख नदियां है. इनके अलावा, बनास, धाधर, किम, पूर्णा, पार नदी का नाम शामिल है



गुजरात की नदियों में माही, सरस्वती, अंबिका और कोलक नदी का भी नाम शामिल है



इनके अलावा, रुपेन, कर्जन, मधोलिया, औरंगा और दमनगंगा नदी गुजरात से गुजरती है



गुजरात में जून से सितंबर महीनों के बीच जमकर बारिश होती है



इस बीच राज्य में 90 से 95 फीसदी तक बारिश का पानी गिरता है



गुजरात के उत्तर-पश्चिमी से लेकर दक्षिण के इलाकों तक हर साल 300 मिलीमीटर से 2 हजार मिलीमीटर तक बारिश होती है



राज्य के सौराष्ट्र, कच्छ और उत्तरी गुजरात के इलाकों में बारिश की कमी की वजह से हर तीसरे साल अकाल पड़ता है