हज यात्रा शुरू होने वाली है



हज के लिए दुनिया भर से मुसलमान सऊदी अरब के पवित्र मक्का शहर पहुंच रहे हैं



हज यात्रा को लेकर सऊदी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं



गाइडलाइंस में हज यात्रियों को कुछ वैक्सीन लेना जरूरी हैं



गाइडलाइंस के अनुसार तीर्थ यात्रियों को इंफ्लूएंजा का टीका लगवाना जरूरी है



उमरा या हज के लिए आने वाले लोगों को मेनिनजाइटिस के खिलाफ क्वाड्रिवेलेंट (ACYW135) वैक्सीन और उसका प्रमाण पत्र दिखाना जरुरी है



इसके अलावा, फ्लू और कोविड-19 का टीका लेना भी जरूरी है



स्वास्थ्य अधिकारीयों को तीर्थयात्रियों को इनफेक्शन, रोगों के लक्षणों और उनसे बचने के तरीकों के बारे में जानकारी देना आवश्यक है



दिशा-निर्देशों में कहा गया कि तीर्थ यात्रियों को ये वैक्सीन हज पर आने से कम से कम 10 दिन पहले लेनी हैं



इस साल सऊदी अरब ने हज परमिट भी आवश्यक कर दिया है, जो नुसक ऐप से तीर्थयात्री ले सकते हैं