हज यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की मेडिकल सर्विसेज के लिए काम कर रहे स्वास्थ्य अधिकारी अल हरथी की गुरूवार (13 जून) को मक्का में मौत हो गई



गल्फ न्यूज के मुताबिक, अब्दुल्ला अल हरथी हेल्थ सेंटर के सुपरवाइजर और मक्का हेल्थ क्लस्टर के अधिकारी भी थे



अल हरथी की मौत उस समय हुई, जब वह हज यात्रियों के स्वास्थ्य के लिए तैयारियों में लगे थे



उन्होंने जमारात परिसर में भी हज तीर्थयात्रियों के लिए स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की देखरेख की



अब्दुल्ला अल हरथी की मौत का कारण अभी तक बताया नहीं गया है



सऊदी हेल्थ मिनिस्टर फहाद अल जलाजेल ने अल हरथी को श्रद्धांजली दी



उन्होंने एक्स पर लिखा, 'प्रिय सहकर्मी का निधन पवित्र स्थान पर ईश्वर के मेहमानों की सेवा करते समय हुआ है'



स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा कि अल हरथी अपने मिशन को लेकर पूरी तरह ईमानदार रहे हैं



मक्का मदीना का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, ऐसे में हज यात्रियों की स्वास्थ्य सेवाओं को और बढ़ा दिया गया है



प्रचंड गर्मी के बीच इस बात 15लाख तीर्थयात्री हज यात्रा करेंगे