हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रा 2025 के लिए नए नियम जारी कर दिए हैं



इस घोषणा में खास वर्गों के लिए कुछ नियम और शर्तें रखी गई हैं. आइए जानते हैं क्या हैं वो



नए नियम के तहत 2025 की हज यात्रा के लिए 65 साल से अधिक उम्र वाले यात्रियों के लिए अपने साथ एक साथी को ले जाना जरूरी है



2024 तक अपने साथ साथी ले जाने वाला नियम 70 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के लागू होता था. अब बुजुर्ग कैटेगरी में उम्रदराज की समय सीमा 70 साल से घटाकर 65 साल कर दी गई है



हज कमेटी ऑफ इंडिया ने अब इसमें 5 साल की छूट देकर 65 या उससे अधिक उम्र वाले यात्रियों के लिए यह नियम बना दिया है



जिन महिलाओं की उम्र 45 साल से ज्यादा है वह अकेले भी हज यात्रा कर सकती हैं



दो साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए हवाई जहाज का सिर्फ 10 फीसदी किराया जमा करना होगा



एक कवर में एक फैमिली से केवल 5 लोग ही जा सकते हैं. इनमें मिनिमम एक एडल्ट और दो बच्चे शामिल हैं



जिन लोगों की उम्र ज्यादा है, उनके एक ग्रुप कवर में केवल 4 एडल्ट आवेदन कर सकते हैं



जो लोग दोबारा हज यात्रा पर जा रहे हैं या रिपीट कर रहे हैं, उन्हें आवेदन फॉर्म में रिपीटर लिखना होगा