राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में कुल 17 लाख 74 हजार 6 सौ 92 आबादी रहती है



आइए जानते हैं कि हनुमानगढ़ जिले में किसकी जनसंख्या ज्यादा है, हिंदू या मुसलमान



साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, हनुमानगढ़ जिले में सबसे ज्यादा हिंदू आबादी रहती है



जिले की कुल आबादी में से 80.75 फीसदी यानी 14 लाख 33 हजार 67 लोग हिंदू हैं



हनुमानगढ़ में मुसलमानों की जनसंख्या जिले की कुल आबादी में से 6.69 फीसदी यानी 1 लाख 18 हजार 673 है



हनुमानगढ़ में मुस्लिमों की जनसंख्या तीसरे नंबर पर है. दूसरे पर सिख हैं. यहां सिख धर्म को मानने वाले लोगों की आबादी 12.23 फीसदी है यानी 2 लाख 16 हजार 997 है



बौद्ध, जैन और दूसरे धर्म को मानने वाले लोगों का हिस्सा 0.001, 0.11 और 0.01 फीसदी है



ऐसे लोग जिन्होंने अपना कोई भी धर्म नहीं बताया है उनकी संख्या 2 हजार 99 यानी 0.12 फीसदी है



हनुमानगढ़ में 9 लाख 31 हजार 1 सौ 84 पुरुष और 8 लाख 43 हजार 5 सौ 8 महिलाएं रहती हैं



इस जिले की कुल आबादी में से 77.41 फीसदी पुरुष और 55.84 फीसदी महिलाएं शिक्षित हैं