हरियाणा के मुख्यमंत्री को मिलेगी कितनी सैलरी?

Image Source: Representative/pixabay

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लगातार तीसरी बार जीत का परचम लहरा दिया है

Image Source: Representative/Pixabay

अब देखना होगा कि क्या नायब सिंह सैनी ही सीएम पद पर रहते हैं या बीजेपी किसी और को जिम्मेदारी सौंपती है. इस बीच आइए जानते हैं कि हरियाणा के मुख्यमंत्री को कितनी सैलरी मिलेगी

Image Source: Representative/Pixabay

हरियाणा की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, हरियाणा के सीएम को हर महीने 1,57,000 रुपये सैलरी मिलती है

Image Source: Representative/Pixabay

इसमें मुख्यमंत्री की बेसिक सैलरी 50 हजार रुपये है और बाकी अलाउंसेज हैं. इस डेढ़ लाख रुपये में 30 हजार रुपये कॉन्सटीट्वेंसी अलाउंस और 20 हजार रुपये सत्कार भत्ता शामिल हैं

Image Source: Representative/Pixabay

हरियाणा के सीएम को कहीं आने जाने के लिए गाड़ी मिलती है या फिर उसके बदले 10 हजार रुपये दिए जाते हैं

Image Source: Representative/Pixabay

इन सबके अलावा 1,500 रुपये डेली अलाउंस है, जो महीने का 45,000 बनता है. इसके अलावा हर महीने 2 हजार रुपये ऑफिस अलाउंस दिया जाता है

Image Source: Representative/Pixabay

लीव ट्रेवल कंसेशन (LTC) के लिए हरियाणा के सीएम को हर साल दो लाख रुपये मिलते हैं

Image Source: Representative/Pixabay

सीएम को रहने के लिए सरकारी आवास दिया जाता है और अगर आवास नहीं मिलता है तो 50 हजार रुपये की सुविधा भी दी जाती है

Image Source: Representative/Pixabay

इसके अलावा फ्री पानी और बिजली की सुविधा मिलती है

Image Source: Representative/Pixabay

मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद 10 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाती है

Image Source: Representative/Pixabay

अगर एक से ज्यादा बार सीएम पद पर रहते हैं तो उन्हें 10 हजार रुपये के साथ कार्यकाल के हर अतिरिक्त साल के लिए 1,500 रुपये पेंशन के तौर पर दिए जाते हैं

Image Source: Representative/Pixabay