झारखंड के सरायकेल-खरसावां जिले में मंगलवार (30 जुलाई) को हुए हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस मालगाड़ी रेल हादसे को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है



विपक्ष का आरोप है कि मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में बड़े हादसों ने कई सौ लोगों की जान ले ली है. आइए जानते हैं कि 2014 से अब तक देश में कितने ट्रेन एक्सीडेंट हुए हैं



18 जुलाई साल 2024 में उत्तर प्रदेश में गोंडा जंक्शन से लगभग 19 किलोमीटर दूर डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस रेल हादसा हुआ था, जिसमें 4 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायस भी हुए



पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास कंचनजंगा एक्सप्रेस रेल हादसे में 15 लोगों की मौत और 60 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. यह घटना 17 जून 2024 में हुई थी



11 अक्बटूर 2023 में नॅार्थ ईस्ट एक्सप्रेस रेल हादसा हुआ था. इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल और 4 लोगों की मौत हुई थी



2 जून 2023 में हुए बालासोर रेल हादसे में 296 लोग मारे गए और 900 से ज्यादा लोग घायल हुए थे



बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस रेल हादसा 13 जनवरी साल 2022 में हुआ था. इस हादसे में 36 से ज्यादा लोग घायल और 9 लोगों की मौत हुई थी



3 फरवरी 2019 में सीमांचल एक्सप्रेस रेल हादसे में 7 लोगों की मौत और 60 से ज्यादा लोग घायल हुए थे



न्यू फरक्का एक्सप्रेस रेल हादसे में 60 से ज्यादा लोग घायल और 7 लोगों की मौत हुई थी. यह घटना 10 अक्टूबर 2018 में हुई थी



कैफियत एक्सप्रेस रेल हादसा 23 अगस्त साल 2017 में हुआ था. इस हादसे में मरने वालों की संख्या 70 थी



पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना 18 अगस्त 2017 को घटी थी. दुर्घटना में 23 लोगों की मौत और 60 से ज्यादा लोग घायल हुए थे



हीराखंड एक्सप्रेस की रेल दुर्घटना 21 जनवरी 2017 में हुई थी और इस हादसे में 41 लोगों की मौत और 68 से ज्यादा लोग घायल हुए थे



20 नवंबर 2016 को इंदौर-पटना इक्सप्रेस रेल हादसा हुआ था, जिसमें मरने वालों की संख्या 150 थी और घायल हुए लोग 150 से ज्यादा थे



जनता एक्सप्रेस रेल हादसा 20 मार्च 2015 में हुआ था. इस हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल और 58 लोगों की मौत हुई थी



26 मई 2014 को हुई गोरखधाम एक्सप्रेस रेल हादसे में 25 लोग मारे गए थे और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे