उत्तर भारत समेत लगभग सभी जगहों पर हीटवेव का दौर खत्म हो गया है, लेकिन दो राज्यों में अभी भी हाई टेंपरेचर के साथ गर्म हवाएं चल रही हैं



मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगले 26 जून को तापमान में कुछ खास बदलाव नहीं होगा



इन क्षेत्रों में लगभग 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है, लेकिन गर्मी बरकरार रहेगी



IMD के मुताबिक, बुधवार (26 जून, 2024) तक पंजाब और पश्चिम राजस्थान में हीटवेव चलती रहेंगी



अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के बीकानेर, जेसलमेर और गंगा नगर के साथ उत्तर पश्चिमी पंजाब में गर्म हवाएं चलेंगी



IMD के मुताबिक, राजस्थान के जेलसमेर का तापमान 45 डिग्री पहुंच गया है



मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार के बाद इन राज्यों में हीटवेव की स्थिति में सुधार देखा जा सकता है



आईएमडी के अनुसार, जम्मू संभाग में भी अगले तीन से चार दिनों तक हीटवेव का कहर जारी रहेगा



IMD के मुताबिक, बिहार के गया और पटना के कई इलाकों में भी मंगलवार को तापमान औसत से चार डिग्री ज्यादा था. हालांकि, आज स्थिति में सुधार हो सकता है



अगले 24 घंटे में इन राज्यों के अलावा भारत के अधिकांश हिस्सों में बारिश का अनुमान है