भारत मौसम विभाग (IMD) ने उत्तरी राज्यों के लिए हीटवेव का रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
आईएमडी के अनुसार उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब में 19 जून को भी हीटवेव की स्थिति रहेगी
24 घंटे के बाद यानी 20 जून से उत्तर प्रदेश को छोड़कर उत्तर भारत के बाकी राज्यों में हीटवेव से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी
आईएमडी ने उत्तर प्रदेश में 19 और 20 जून के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है. 20 जून के बाद इसमें थोड़ी राहत मिलनी शुरू होगी
IMD ने यूपी में 21 और 22 जून के लिए हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
नॉर्थ मध्य प्रदेश में भी 19 जून को हीटवेव की स्थिति रहेगी. आईएमडी ने यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
मौसम विभाग ने राजस्थान के उत्तरी इलाकों, हिमाचल प्रदेश और झारखंड में 19 जून के लिए हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के उत्तरी भारत पहुंचने से गर्मी से राहत मिलेगी और 24 घंटे के बाद यूपी को छोड़कर बाकी जगह हीटवेव का दौर लगभग खत्म हो जाएगा
आईएमडी साइंटिस्ट सोमा सेन ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में हीटवेव में 20 जून से राहत मिल सकती है
सोमा सेन का कहना है कि कल से दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया जाएगा