अगर आपको लगता है कि दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु सैलरी देने वाले शहरों में सबसे आगे हैं तो आप गलत हैं
सबसे ज्यादा सैलरी देने के मामले में महाराष्ट्र का सोलापुर शहर सबसे आगे है, यहां काम करने वाले एवरेज 2,810,092 रुपये सालाना सैलरी पाते हैं
फोर्बस एडवाइजर ने ग्लासडोर के हवाले से बताया है कि भारत में सालाना 9,45,489 रुपये एवरेज सैलरी दी जाती है
रिपोर्ट में सबसे ज्यादा सैलरी देने वाले 10 शहरों का नाम है, जिसमें सोलापुर के बाद दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसी हाईटेक सिटी हैं
मायानगरी के नाम से मशहूर महाराष्ट्र के मुंबई शहर में नौकरीपेशा लोगों को सालाना औसतन 2,117,870 सैलरी मिलती है. लिस्ट में मुंबई का नाम दूसरे नंबर पर है
तीसरे नंबर पर बेंगलुरु है. यहां काम करने वालों को 2,101,388 सालाना एवरेज सैलरी मिलती है
चौथे नंबर पर राष्ट्रीय राजधानी का नाम है, जहां लोगों को 2,043,703 सैलरी मिलती है
मुंबई से सटे पुणे शहर में भी कई बड़ी आईटी कंपनी हैं. सबसे ज्यादा सैलरी देने के मामले में सातवें नंबर पर है और यहां काम करने वालों को सालाना एवरेज 1,895,370 सैलरी मिलती है
इनके अलावा लिस्ट में भुवनेश्वर, श्रीनगर, जोधपुर और हैदराबाद का भी नाम है
लिस्ट में सबसे आखिर में हैदराबाद का नाम है. यहां जॉब करने वालों को 1,862,407 एवरेज ईयरली सैलरी मिलती है