भारत में हिंदू और मुसलमान की जनसंख्या को लेकर कई रिपोर्ट में अलग-अलग दावे किए जाते हैं



आइए जानते हैं कि भारत की अगली जनगणना में हिंदू और मुसलमान में से किसकी जनसंख्या ज्यादा बढ़ेगी



परिवार कल्याण की समीक्षा करने वाली राष्ट्रीय समिति के पूर्व अधयक्ष देवेंद्र कोठारी का कहना है कि भारत में होने वाली अगली जनगणना में मुसलानों की तुलना में हिंदुओं की आबादी ज्यादा बढ़ेगी



देश में हर दस साल में जनगणना होती है. 2011 के बाद 2021 में जनगणना होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से नहीं हो सकी



देवेंद्र कोठारी के मुताबिक, अगली जनगणना तक भारत में हिंदुओं की आबादी 80.3 फीसदी हो जाएगी



साल 2011 की जनगणना में हिंदुओं की जनसंख्या भारत की कुल आबादी का 79.8 फीसदी हिस्सा थी



साल 2011 में मुसलमानों की जनसंख्या देश की कुल आबादी की 14.23 फीसदी थी



देवेंद्र कोठारी का अनुमान है कि अगली जनगणना में भी या तो मुस्लिमों का हिस्सा 14.23 फीसदी ही रहेगा या हो सकता है कि इससे कम हो जाए



देवेंद्र कोठारी के हिसाब से साल 2170 से पहले मुसलमानों की जनसंख्या बहुमत की तरफ नहीं बढ़ेगी. यानी 2170 तक वह बहुसंख्यक नहीं हो सकते



उन्होंने कहा अगर 2170 के बाद हिंदु पूरी तरह से बच्चे पैदा करना बंद कर दें तो ही मुसलमान बहुसंख्यक हो सकते हैं, लेकिन ऐसा संभव नहीं की हिंदू बच्चे पैदा ही न करें