ईसाइयों और मुस्लिमों के बाद तीसरे नंबर पर दुनिया में सबसे ज्यादा अबादी हिंदुओं की है
अमेरिकी थिंक टैंक प्यू रिसर्च सेंटर ने एक रिसर्च की और बताया कि 10 देश ऐसे हैं, जहां अगले 26 साल या 2050 तक हिंदुओं की आबादी सबसे ज्यादा होगी. आइए जानते हैं वो कौन से देश हैं
पहला देश भारत है, जहां हिंदुओं की आबादी 79 फीसदी है. 2011 की जनगणना के अनुसार, यहां 96.63 करोड़ हिंदू रहते हैं और अगले 26 सालों में यह आंकड़ा बढ़कर 192.7 करोड़ हो जाएगा
दूसरे नंबर पर नेपाल है, जहां 26 सालों में हिंदुओं की आबादी 3.812 करोड़ हो जाएगी. 2021 की जनगणना के अनुसार, अभी यहां 2,36,77,744 हिंदू हैं
तीसरे नंबर पर बांग्लादेश आता है, जहां 2050 तक हिंदुओं की जनसंख्या 14,470,000 हो जाएगी. 2011 की जनगणना के हिसाब से यहां अभी 1.26 करोड़ हिंदू हैं
26 साल बाद पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी 56.30 लाख होगी. 2010 के हिसाब से यहां अभी 33.30 लाख हिंदू रहते हैं
हिंदू आबादी को लेकर अमेरिका पांचवे स्थान पर आ सकता है. अगले 26 सालों में कुल आबादी में से 47.8 लाख हिंदू होंगे. अभी यह आंकड़ा 17.9 लाख है
इंडोनेशिया में 26 साल बाद देश की कुल आबादी में से 41.5 लाख हिंदू होंगे. अभी यहां 40.50 हिंदू रहते हैं. इंडोनेशिया 2050 तक सातवें नंबर पर होगा, जबकि अभी यह सबसे ज्यादा हिंदू आबादी वाला चौथा देश है
2050 तक श्रीलंका में 34.30 लाख, मलेशिया में 22.70 लाख, ब्रिटेन में 13.70 लाख और कनाडा में 10.70 लाख हिंदू हो जाएंगे
अभी श्रीलंका में 28.30 लाख, मलेशिया में 17.20 लाख, ब्रिटेन में 8.90 लाख और कनाडा में 8 लाख 28 हजार हिंदू रहते हैं