ईरान में किस हाल में हैं हिंदू?

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: pti

ईरान ने भारतीय मुस्लिमों को लेकर दिया बड़ा बयान

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खेमेनेई ने पिछले दिनों भारतीय मुस्लिमों को लेकर बड़ी चिंता जताते हुए बड़ा बयान दिया था, जिसका भारत ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया और हिंदू अल्पसंख्यकों की हालत को लेकर उन्हें आइना दिखा दिया

Image Source: PTI

ईरान में हिंदू हैं अल्पसंख्यक?

ईरान में 99.5 फीसदी मुस्लिम हैं, हिंदू वहां 20 हजार के करीब हैं. ईरान सिर्फ ईसाई, जोरोएस्ट्रियनिज्म और बहाई को माइनॉरिटी मानता है और उन्हें ही संविधान में अपनी रिलीजियस प्रैक्टिस का अधिकार मिला है. हिंदू और सिख को वह माइनॉरिटी नहीं मानता है

Image Source: Representative/pixabay

ईरान में कैसी है हिंदुओं की हालत?

ईरानी नेता के बयान के बाद इस बात की भी चर्चा होने लगी है कि ईरान में हिंदुओं की क्या स्थिति है और वह किस हालत में रह रहे हैं.

Image Source: Representative/pixabay

ईरान में हिंदू मंदिर कितने हैं?

ईरान में हिंदू और सिखों के लिए मुख्यरूप से तीन धार्मिक स्थल हैं, जिनमें से एक विष्णु का प्रसिद्ध मंदिर है

Image Source: Representative/pixabay

ईरान में भगवान विष्णु का मंदिर कब बनाया गया?

ईरान के बंदर अब्बास शहर में भगवान विष्णु का मंदिर है. इसका निर्माण 1892 में किया गया था

Image Source: Representative/pixabay

किसकी मदद से बना ईरान में विष्णु मंदिर?

उस दौरान विष्णु मंदिर को ईरान में रह रहे हिंदू व्यापारियों के दिए गए चढ़ावे से बनाया गया था

Image Source: Representative/pixabay

ईरान में सिखों के लिए गुरुद्वारे

ईरान में सिखों के लिए दो गुरुद्वारे भी हैं. इनमें से एक ईरान की राजधानी तेहरान में है और दूसरा गुरुद्वारा जहेदान में है

Image Source: Representative/pixabay

गुरुद्वारों के क्या नाम हैं?

तेहरान में बने गुरुद्वारे का नाम भाई गंगा सिख सभा या मस्जिद ए हिंदान है. जहेदान में जो गुरुद्वारा है उसका नाम गुरुद्वारा सिंह सभा है

Image Source: Representative/pixabay

ईरान में कितने सिख रहते हैं?

Scroll.in के अनुसार ज्यादातर सिख तेहरान और जहेदान में रहते हैं. जहेदान में 2001 में 20 सिख परिवार थे और 2021 में सिर्फ 10 फैमिली रह गईं. ईरान सिख को माइनॉरिटी ग्रुप नहीं मानता है

Image Source: Representative/pixabay