भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं और कुछ राज्यों का पारा तो इतना बढ़ गया है कि मौत के मामले सामने आ रहे हैं राजस्थान से भी ऐसे ही मामले सामने आ रहे हैं. यहां तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है कल राजस्थान के पांच शहरों का तापमान इतना ज्यादा था कि इन्हें दुनिया के सबसे गर्म शहरों की लिस्ट में रखा गया बाड़मेर, जैसलमेर, फलौदी , जोधपुर, कोटा और चुरु सबसे गर्म शहर रहे. दुनिया के 15 सबसे गर्म शहरों की लिस्ट में इनका भी नाम शामिल था बाड़मेर दुनिया का दूसरा सबसे गर्म शहर बताया गया बाड़मेर में कल टेंपरेचर 48.8 डिग्री सेल्सियस था फलौदी में 48.6, जोधपुर में 47.5, चुरु में 47 और जैसलमेर का तापमान कर 47.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया दुनिया के सबसे गर्म शहरों में पहले नंबर पर पाकिस्तान के जैकाबाद का नाम था मौसम विभाग ने अनुमान जताया कि राजस्थान में अगले 4-5 दिन हीट वेव रहेगी हीट वेव के साथ तापमान और बढ़ने की संभावना है