अकबर के सबसे करीबी बीरबल की हत्या कैसे हुई?

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: ABP Live AI

मुगल सम्राट अकबर के नवरत्नों में से एक बीरबल की मौत को लेकर अकबर द ग्रेट मुगल किताब में इरा मुखोटी ने लिखा है.

Image Source: ABP Live AI

उन्होंने लिखा है कि जैन खान कोटा और राजा बीरबल को राजनीतिक उथल-पुथल से गुजर रहे स्वात और बाजौर इलाके में भेजा गया, जो अब पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा है.

Image Source: ABP Live AI

उन्होंने आगे लिखा है कि इस इलाके में यूसुफजई कबीले के लोग रहते थे, लेकिन दोनों लीडर्स के बीच मतभेदों के चलते बीरबल यूसुफजई लोगों के बिछाए जाल में फंस गए.

Image Source: ABP Live AI

इसमें बीरबल और 8 हजार मुगल सैनिकों की मौत हो गई थी.

Image Source: ABP Live AI

बीरबल की मौत से जुड़ी कई और कहानियां भी हैं, जिनमें सबसे मशहूर कहानी ये है कि अकबर से उनकी करीबी से कई दरबारी जलते थे.

Image Source: ABP Live AI

इस वजह से दरबारियों ने षडयंत्र रचा और 1586 के आस-पास युसुफजई कबीले से मुगलों चल रही तकरार का सहारा लिया.

Image Source: ABP Live AI

बताया जाता है कि यूसुफजई कबीले के विद्रोह को अकबर के सामने बढ़ा-चढ़ाकर बताया जाता था, जबकि बात उतनी बड़ी नहीं थी.

Image Source: ABP Live AI

अकबर ने यूसुफजई कबीले से जंग के लिए बीरबल को सेना के साथ भेज दिया और तभी यूसुफजई कबीले के सैनिकों ने उन पर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले के लिए मुगल तैयार नहीं थे. इस वजह से बीरबल और उनके सैनिकों की हत्या कर दी गई.

Image Source: ABP Live AI

कुछ कहानियों में ऐसा भी कहा गया कि बीरबल के कुछ सैनिक उन्हें धोखा देकर अकेला छोड़ गए थे.