भारत में रहते हैं कितने बांग्‍लादेशी घुसपैठिए, जवाब चौंका देगा

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXELS

भारत में कितने बांग्‍लादेशी घुसपैठिए हैं? इसे लेकर साल 2016 में राज्यसभा में सरकार ने रिपोर्ट पेश की थी.

Image Source: PEXELS

इस रिपोर्ट में बताया गया कि देश में बांग्‍लादेशी घुसपैठियों की संख्या साल 2016 में लगभग 2 करोड़ थी, जबकि 2001 में यह आंकड़ा 1.2 करोड़ था.

Image Source: PEXELS

साल 2004 में तत्कालीन यूपीए सरकार ने बताया था कि साल 2001 में भारत के अंदर 1.2 करोड़ बांग्‍लादेशी घुसपैठिए थे. इस हिसाब से 2001 से 2016 के बीच बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या 67 प्रतिशत बढ़ गई.

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXELS

यूपीए सरकार के मंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल ने बताया कि साल 2001 तक भारत के कुल 17 राज्यों और केंद्रीय शासित प्रदेशों में बांग्लादेशी घुसपैठिए रहते थे.

Image Source: PEXELS

इनमें से सबसे ज्यादा घुसपैठिए पश्चिम बंगाल में थे और इनकी संख्या लगभग 57 लाख थी.

Image Source: PEXELS

दूसरे नंबर पर असम था, जहां बांग्लादेशी घुसपैठियों की कुल संख्या 50 लाख थी. उस वक्त विपक्ष में मुख्य दल बीजेपी ने यूपीए सरकार से 12 लाख बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें निर्वासित करने की मांग की थी.

Image Source: PEXELS

इस पर राजनीतिक हलचल बढ़ते देख श्रीप्रकाश जयसवाल ने यह कहते हुए बयान वापस ले लिया कि ये डेटा अविश्वसनीय रिपोर्ट्स पर आधारित है.

Image Source: PTI

भारत में 1 जनवरी, 1966 से 25 मार्च, 1971 के बीच लगभग 17,000 बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारतीय नागरिकता मिली थी.

Image Source: PEXELS

पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय कुमार भल्ला ने 2023 में सुप्रीम कोर्ट को बताया कि साल 1966 से 1971 के बीच कुल 32,381 विदेशी लोगों की पहचान की गई

Image Source: PEXELS

इनमें से कुल 17,861 लोगों को पिछले साल अक्टूबर में FRRO पर रजिस्टर करने के बाद इंडियन सिटीजनशिप मिल गई.

Image Source: PEXELS