दिल्ली में 30 फीसदी से ज्यादा महिलाएं शराब पीती हैं. एक एनजीओ के सर्वे में ये बात सामने आई है
एनजीओ कम्युनिटी अगेंस्ट ड्रंकन ड्राइविंग (CADD) ने दिल्ली की पांच हजार महिलाओं पर सर्वेक्षण किया है
सीएडीडी के अनुसार करीब पांच हजार महिलाओं में से 37.6 फीसदी में शराब पीने में बढ़ोतरी देखी गई है
37 फीसदी महिलाओं का कहना है कि पिछले तीन साल यानी कोरोना काल के समय से वे ज्यादा शराब पीने लगी हैं
करीब 45 फीसदी महिलाओं ने शराब पीने की वजह तनाव बताई है
सर्वे में ये बात भी सामने आई कि 42.3 फीसदी महिलाएं कभी-कभी किसी खास अवसर पर शराब पीना पसंद करती हैं
34.4 फीसदी महिलाओं का कहना है कि आसानी से शराब मिल जाने की वजह से उन्हें ज्यादा पीने की आदत लग गई है
सर्वे में शामिल करीब 30.1 फीसदी लड़कियां कहती हैं कि लाइफ की बोरियत को मिटाने के लिए वे शराब का सहारा लेती हैं
सीएडीडी के संस्थापक प्रिंस सिंघल ने बताया कि टीवी पर दिखाया जाता है की शराब महिलाओं के लिए आराम करने और खुद को तोहफा देने का अच्छा तरीका है. इस वजह से ही लड़कियां शराब की तरफ ज्यादा आकर्षित होने लगी हैं
भारत सरकार के सेंटर फोर एल्कोहल स्टडीज के मुताबिक, आने वाले पांच सालों में महिलाओं के लिए शराब की मार्केटिंग में 25 फीसदी ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा सकती है