इंदौर में अब भिखारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. 1 जनवरी 2025 से भीख देने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी है. 2011 की जनगणना के मुताबिक, देश में 3.72 लाख भिखारी हैं, जिनमें से 21% साक्षर हैं. इसमें 1.97 लाख पुरुष और 1.74 लाख महिला भिखारी हैं. भारत में तीन हजार से ज्यादा भिखारी ऐसे हैं, जिनके पास कोई डिप्लोमा या डिग्री है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक करीब 75 हजार भिखारी 12th पास हैं. 2011 की जनगणना के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा भिखारी बंगाल (80 हजार से अधिक) में हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश में करीब 65,835 भिखारी हैं. भिखारियों के साथ काम करने वाले NGO मानव साधना ने उनके पुनर्वास को मुश्किल बताया. रिपोर्ट के मुताबिक NGO ने कहा कि भिखारी आसानी से मिलने वाले पैसे की लालच में आ जाते हैं.