सैकड़ों, हजारों, लाखों या करोड़ों? लंदन में रहते हैं कितने करोड़पति

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: Representative/Pixabay

लंदन में दो लाख से भी ज्यादा करोड़पति रहते हैं. एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है

Image Source: Representative/Pixabay

यह रिपोर्ट हेनले एंड पार्टनर्स और न्यू वर्ल्ड वेल्थ ने तैयारी की है, जिसमें बताया गया कि दुनिया के सबसे धनी शहर कौन-कौन से हैं

Image Source: Representative/Pixabay

लिस्ट में ब्रिटेन की राजधानी लंदन पांचवें नंबर पर है. लंदन से ऊपर न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को, टोक्यो और सिंगापुर का नाम है

Image Source: Representative/Pixabay

लिस्ट में सामने आया है कि लंदन में रहने वाले 39 में से एक शख्स करोड़पति है

Image Source: Representative/Pixabay

लंदन की कुल आबादी 88 लाख है, जिसमें से 2 लाख 27 हजार लोग करोड़पति हैं

Image Source: Representative/Pixabay

इन लोगों के पास एक मिलियन डॉलर से भी ज्यादा की चल और अचल संपत्ति मौजूद है

Image Source: Representative/Pixabay

साल 2022-23 के बीच ब्रिटेन के करोड़पति लोगों की आबादी में हजारों की संख्या में कमी आई है

Image Source: Representative/Pixabay

ऐसा अनुमान लगाया गया है कि इस एक साल में लगभग पांच हजार करोड़पति ब्रिटेन छोड़कर दूसरे देश चले गए

Image Source: Representative/Pixabay

इसकी वजह रूस और यूक्रेन युद्ध शुरु होने के बाद टियर 1 गोल्डेन वीजा खत्म करने के ब्रिटेन के फैसले को बताया जा रहा है

Image Source: Representative/Pixabay