भारत से चुराकर ले गए कोहिनूर और कीमती कलाकृतियां ब्रिटेन में कहा रखी हैं

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: Representative Photo/ Pexels

ब्रिटेन के म्यूजियम में हैं भारतीय सामान

भारत की बहुत सी नायाब और किमती चीजों को चुराकर अंग्रेजों ने ब्रिटेन के 'ब्रिटिश म्यूजियम' और 'विक्टोरिया एंज अल्बर्ट म्यूजियम' में रखा है

Image Source: Representative Photo/ Pexels

कीमती चीजों में क्या-क्या है

सिंधू घाटी सभ्यता के अवशेष और प्राचीन तक्षशिला में तांबे की पट्टी पर खरोष्ठी लिपि में लिखे शिलालेख को अंग्रेज भारत से चुराकर ब्रिटेन ले गए

Image Source: Representative Photo/ Pixabay

और क्या-क्या ले गए अंग्रेज

अंग्रेजों की भारत से चुराई गई चीजों में आंध्र प्रदेश के अमरावती स्तूप के हिस्से और बोधिसत्व अवलोकितेश्र्वर की ताज वाली मूर्ति भी शामिल है. इस मूर्ती को 12वीं सताब्दी में बनाया गया था

Image Source: Representative Photo/ Pexels

जैन धर्म के तीर्थंकारों की मूर्तियां भी

ब्रिटेन के म्यूजियम में ओडिशा से लाई गई जैन धर्म के दो तीर्थांकर ऋषभ नाथ और भगवान महावीर की मूर्तियां भी हैं

Image Source: Representative Photo/ Pexels

विक्टोरिया म्यूजियम में भी कई भारतीय मूर्तियां

विक्टोरिया एंड अल्बर्ट म्यूजियम में 500 ईसा पूर्व से लेकर 19वीं शताब्दी के बीच की कई धार्मिक कलाकृतियां रखी हैं

Image Source: Representative Photo/ Pexels

राजा-महाराजाओं को कौन से जेवर चुराए

यहां मराठा और मुगल साम्राज्य से जुड़ी चीजें और उस समय के रुबी, जेवर नगीने, हीरे-मोतीयों के अलावा राजा-महाराजाओं के सोने के चम्मच भी मौजूद है

Image Source: Representative Photo/ Pexels

टैक्स्टाइल पैटर्न भी चुरा ले गए

उस समय भारत में टेक्सटाइल पैटर्न बहुत कीमती और सुंदर हुआ करते थे, जिन्हें चुराकर अंग्रेजों ने ब्रिटिश म्यूजियम को सजाया है

Image Source: Representative Photo/ Pexels

लियोनार्दो की कोडेक्स फोस्टर भी म्यूजियम में

ब्रिटेन के इस म्यूजियम में लियोनार्दो की लगभग 400 करोड़ की किमती किताब 'कोडेक्स फोस्टर' भी रखी है

Image Source: Representative Photo/ Pexels

क्यों म्यूजियम में रखी गईं ये कीमती चीजें

ब्रिटिश सरकार का कहना है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि इतिहास को लंबे समय तक संभाल के रखा जा सके

Image Source: Representative Photo/ Pexels