मुगलकाल के समय कई शासक ऐसे थे, जिनके नाम पर देशभर के गांव और कस्बों के नाम रखे गए हैं



आइए जानते हैं कि जलालउद्दीन मोहम्मद अकबर पर कितनी जगहों के नाम रखे गए हैं



Indian Express की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुगल बादशाह अकबर के नाम पर लगभग 251 गांव और कस्बे हैं



ऐसा कहा जाता है कि अकबर के समय में मुगल सम्राज्य सबसे ज्यादा शक्तिशाली था और सारे मुगल शासकों में से इनके पास अधिक विरासत थी



अकबर ने मुगल सम्राज्य पर साल 1556 से लेकर 1605 तक शासन किया था



देशभर में अकबर के नाम पर 251 जगहें हैं, जिनमें से लगभग 70 अकबरपुर हैं



उत्तर प्रदेश के आगरा और बनारस का भी नाम अकबर के रखा गया था



इतिहास में आगरा को अकबराबाद और बनारस को मोहम्मदाबाद कहा जाता था



अकबर के साथ बाकी के मुगल शासक जैसे बाबर, हुमायूं, जहांगीर, शाहजहां और औरंगजेब के नाम पर देशभर में लगभग 704 जगहें हैं



इन सभी स्थानों में से कई जगहों का नाम अकबरपुर, औरंगाबाद, हुमायूंपुर, बाबरपुर, अकबर निवास खंड्रिका और दामोदरपुर शाहजहां है