इतिहास में जब भी कोई मुगल शासक किसी राज्य या गांव पर विजय पाते थे तो उस जगह का नाम बदलकर अपने नाम पर रख दिया करते थे



आइए जानते हैं कि कौन से मुगल शासक पर कितने गांव और कस्बों के नाम रखे गए हैं



Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार भारत में मुगल शासक बाबर, हुमायूं, अकबर, जहांगीर, शाहजहां और औरंगजेब के नाम पर लगभग 704 गांव और कस्बे हैं



हिंदुस्तान में मुगल साम्राज्य की नींव बाबर ने रखी थी. उनके नाम पर लगभग 61 गांव और कस्बे हैं



बाबर के बेटे हुमायूं से कई राज्य छिन गए थे, जिसकी वजह से उनके नाम पर केवल 11 गांव और कस्बे हैं



अकबर के समय में मुगल सम्राज्य की ताकत बहुत बड़ी थी. देशभर में इनके नाम पर सबसे ज्यादा गांव और कस्बे हैं



251 गावों और कस्बों का नाम मुगल बादशाह अकबर पर रखा गया



अकबर के बेटे जहांगीर ने 141 गावों और कस्बों को जीतकर उन जगहों का नाम बदलकर अपने नाम पर रख दिया



मुगल बादशाह शाहजहां के नाम पर 63 गांव और कस्बों का नाम रखा गया



औरंगजेब के समय तक मुगल ताकत बहुत मजबूत थी. उनके नाम पर 177 गावों और कस्बों के नाम हैं