राजपूत वंश के राजा पृथ्वीराज चौहान का नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाता है.



क्या आप जानते हैं कि मुगल शासक मुहम्मद गौरी को युद्ध में 17 बार हराने वाले पृथ्वीराज चौहान ने दिल्ली पर कितने सालों तक राज किया?



पृथ्वीराज चौहान ने दिल्ली पर करीब 16 सालों तक राज किया था.



पृथ्वीराज चौहान उन राजाओं में से एक थे, जिन्होंने राजस्थान में राजपूतों का सबसे मजबूत साम्राज्य स्थापित किया था.



मोहम्मद गौरी को मारने के बाद पृथ्वीराज चौहान की मृत्यु हो गई थी क्योंकि उस समय वे खुद मुगल शासक की कैद में थे.



पृथ्वीराज चौहान ने साल 1177 में दिल्ली की बागडोर अपने हाथों में ली थी. उस समय उनकी आयु महज 11 साल थी.



दिल्ली पर हुकूमत की शुरुआत करने के कुछ समय बाद ही उन्हें अजमेर की सत्ता विरासत में मिल गई थी.



पृथ्वीराज ने अपने जीवन की सबसे बड़ी लड़ाई साल 1191 में करनाल के थानेसार क्षेत्र में घुरिद राजा मोहम्मद गौरी (मूल नाम: मुईजुद्दीन मुहम्मद बिन साम) के विरुद्ध में लड़ी थी.



इस लड़ाई में पृथ्वीराज ने मोहम्मद गौरी को हरा दिया था और समाज में दया भावना को स्थापित करने के लिए उसे जाने का मौका दिया.



साल 1192 में गौरी वापस लौटा और उनके दुश्मनों की मदद लेते हुए पृथ्वीराज को हरा दिया और कैद में ले लिया.
पृथ्वीराज चौहान ने सन 1192 में मोहम्मद गौरी को शब्दभेदी बाण विद्या से मारा था.