ब्रह्मांड में मौजूद चांद पृथ्वी पर रात के अंधेरे में रोशनी देता है



आइए जानते हैं कि ब्रह्मांड में पहले पृथ्वी बनी या चंद्रमा



space.com के अनुसार, मंगल के आकार जितने ग्रह के पृथ्वी से टकराने के बाद चांद का निर्माण हुआ



इस घटना से यह पता चलता है कि ब्रह्मांड में पहले पृथ्वी बनी



वैसे तो इसे लेकर कई थ्योरी हैं कि लेकिन रिपोर्ट में बताया गया कि कुछ साक्ष्यों से इस तरह के संकेत मिले हैं



रिपोर्ट में कहा गया कि वैज्ञानिकों का ऐसा मानना है कि जब पृथ्वी और छोटे ग्रह की टक्कर हुई तो तत्वों के कुछ टुकड़े ऑर्बिट में चले गए



इनसे ही बाद में चांद का निर्माण हुआ



वैज्ञानिकों का कहना है कि चांद का निर्माण 4.5 अरब साल पहले हुआ है



चंद्रमा पृथ्वी के आकार से लगभग 27 फीसदी ज्यादा बड़ा है



चंद्रमा और पृथ्वी के बीच की दूरी लगभग 384,400 किलोमीटर है