अमेरिका में रहने वाले चीनी लोगों में अमीरी और गरीबी का फासला दूसरे एशियाई देशों की तुलना में सबसे ज्यादा है



प्यू रिसर्च के मुताबिक अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाने वाले एशियाई लोगोंं में भी चायनीज लोग शामिल हैं और सबसे कम कमाने वालों में भी



अमेरिका के सबसे अमीर चीनी परिवारों और सबसे गरीबी चीनी परिवारों में इनकम इनइक्वैलिटी 19.2 फीसदी है. यानी कम कमाने वालों और सबसे ज्यादा कमाने वालों के बीच 19.2 फीसदी का अंतर है



यह आंकड़ा अमेरिका में रहने वाले बाकी एशियाई जैसे श्रीलंकाई, कोरियाई, वियतनामी पाकिस्तानियों और भारतीयों की तुलना में सबसे ज्यादा है



प्यू रिसर्च ने 2022 के लिए यह आंकड़ा पेश किया है, जिसके मुताबिक भारतीयों में अमीरी-गरीबी का यह फासला तुलनात्मक रूप से कम है



रिपोर्ट में सबसे कम, मध्यम और सबसे ज्यादा कमाने वाले एशियाई नागरिकों का डेटा पेश किया गया है. 10-20 हजार डॉलर कमाने वाले गरीब, 40-80 हजार डॉलर कमाने वाले मध्यम और 1,10,000 से 1,20,000 डॉलर कमाने वाले अमीर हैं



सबसे कम आय वाले परिवारों की बात करें तो चीनी अमेरिकी दूसरा सबसे गरीब ग्रुप है. वह एवरेज 10,500 डॉलर कमाते हैं



अमीर एशियाइयों में चीनी तीसरे नंबर पर हैं. वह एवरेज दो लाख डॉलर कमाते हैं



मध्यम वर्ग एशियाइयों की बात की जाए तो चीनी इसमें दूसरे नंबर पर हैं और वह एवरेज 65,800 कमाते हैं



प्यू रिसर्च सेंटर के हिसाब से भारतीय अमेरिकी परिवार सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एशियाई परिवार हैं