मुगल बादशाह हुमायूं ज्यादा समय तक हिंदुस्तान की गद्दी पर राज नहीं कर पाए थे



आइए जानते हैं कि पार्वती शर्मा ने अपनी किताब 'अकबर ऑफ हिंदुस्तान' में हुमायूं की मौत के बारे में क्या लिखा है



हुमायूं की मौत सीढ़ियों से गिर जाने की वजह से हुई थी



पार्वती शर्मा बताती हैं कि हुमायूं अपने मेहमानों से छत पर लाल पत्थर से बने शेर मंडल में मिलते थे



इस वजह से पास की मस्जिद में नमाज पढ़ने आए आम नागरिक हुमायूं की झलक देख पाते थे



लेखिका ने हुमायूं की मौत के बारे में बताते हुए कहा कि एक बार बादशाह लाइब्रेरी की सीढ़ियों से नीचे की तरफ आ रहे थे



इस बीच हुमायूं ने मस्जिद से अजान की आवाज सुनी



आवाज सुनकर वह सज्दे में जाना चाहते थे, लेकिन उसी समय उनका पैर पैजामे में फंस गया



इस वजह से हुमायूं सीढ़ियों से गिर गए जिसके बाद उनके सिर पर गहरी चोट और कान से खून बहने लगा



इस हादसे के तीन दिन बाद ही उनकी मौत हो गई