दिल्ली में खून की नदी बहाने वाले नादिर शाह की मौत कैसी हुई?



इसे लेकर इतिहासकार बताते हैं कि ईरानी फौज की एक टुकड़ी ने इसकी साजिश रची थी, आइए पूरी स्टोरी जानते हैं



नादिर शाह ने दिल्ली में मुगलों की सारी दौलत एक झटके में लूट ली थी. साथ ही कोहिनूर जड़ा हुआ तख़्त-ए-ताउस भी लूटकर ले गया



नादिर शाह ईरान वापस लौटा तो उसे खबर मिली कि उसके बेटे रजाक अली ने पूर्व बादशाह तहमास को मरवा दिया है



रजाक खुद को बादशाह समझने लगा था. इसके चलते बाप-बेटे में तनातनी शुरू हो गई



इस बीच नादिर शाह की तबियत धीरे-धीरे खराब होने लगी. उसे मलेरिया हुआ और लिवर की भी दिक्कतें होने लगीं



बीमारी की हालत में ही नादिर शाह को पता चला कि रजाक उसे मरवाने की साजिश रच रहा है तो उसने अपने बेटे की दोनों आखें निकलवा दीं



इतिहासकार बताते हैं कि नादिर शाह की धीरे-धीरे मानसिक स्थिति खराब होने लगी और उसके घरवाले भी उससे डरने लगे थे



नादिर शाह को डर सताने लगा कि ईरानी सैनिक उसे मारने की साजिश रच रहे हैं तो उसने ईरानी सैनिकों को हटाकर अब्दाली अफगानों को अपनी सुरक्षा में लगा लिया



एक दिन जब नादिर शाह अपने तंबू में आराम से सो रहा था तो ईरानी सेना के एक सैनिक ने उसपर हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई