ब्रह्मांड का निर्माण 13.82 अरब साल पहले हुआ उससे पहले क्या था



आइए जानते हैं कि ब्रह्मांड कैसे बना? इसको लेकर कई सारी थ्योरी हैं, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा मानी गई बिग बैंग थ्योरी है



बग बैंग थ्योरी कहती है कि 13.82 अरब साल पहले एक महाविस्फोट हुआ और फिर ब्रह्मांड का निर्माण हुआ



इस महाविस्फोट से पहले ब्रह्मांड परमाणु से भी छोटा कण हुआ करता था



13.82 अरब साल पहले इस छोटे से परमाणु में महाविस्फोट हुआ जिसे बिग बैंग कहते हैं



बिग बैंग में हुए इस परमाणु के टुकड़े इधर-उधर फैल गए जिससे ब्रह्मांड का स्वयं निर्माण हुआ और धीरे-धीरे इसका विस्तार होता गया



बिग बैंग थ्योरी कहती है कि ब्रह्मांड में बहुत सारी गैलेक्सी हैं, जिनमें से हमारी गैलेक्सी करीब 13.2 अरब साल पुरानी है. हमारी गैलेक्सी को मिल्की वे या मंदाकिनी भी कहते हैं



गैलेक्सी में बहुत सारी गैसें, धूलकण, लाखों सितारे और उनके सोलर सिस्टम मौजूद हैं, जो एक ग्रैविटेशनल फोर्स के जरिए एक दूसरे से बंधे रहते हैं



ब्रह्मांड को जोड़ने का काम डार्क मैटर करता है, जिसकी ग्रेविटी बहुत जबरदस्त होती है



वैज्ञानिकों के अनुसार, बिग बैंग कैसे शुरु हुआ और इससे पहले यहां क्या था इन सब का सही जवाब अगले 20 साल में मिल सकता है