जब पृथ्‍वी को निगलेगा सूरज तब इन दो ग्रहों पर जाकर बसेगा मानव

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: Representative/Pixabay

एक स्टडी में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि सूरज जब खत्म होगा तो उससे पहले पृथ्वी पर ऐसे हालात होंगे कि इंसानों का रहना मुश्किल हो जाएगा

Image Source: Representative/Pixabay

ऐसे में इंसानों को दूसरे ग्रह पर जाने के बारे में सोचना पड़ेगा. यह स्टडी नेचर एस्ट्रोनॉमी में छपी है. इसमें साइंटिस्ट यूसी बर्कले ने बताया कि सूर्य के खत्म होने का फेज रेड जायंट फेज होगा

Image Source: Representative/Pixabay

रेड जायंट फेज में सूरज की असहनीय गर्मी सारे समंदरों को भाप बनाकर उड़ा देगी. ऐसे में इंसानों का पृथ्वी पर रहना संभव नहीं हो पाएगा

Image Source: Representative/Pixabay

यूसी बर्कले ने सुझाव दिया कि सोलर सिस्टम में दो ग्रह हैं जहां मानवों को सुरक्षित किया जा सकता है. वह ग्रह होंगे जुपिटर और सैटर्न.

Image Source: Representative/Pixabay

जब सूरज की बाहरी परत फैलेगी तो तापमान भी बहुत अधिक बढ़ जाएगा और पृथ्वी पूरी तरह से लावा बन जाएगी. जहां जीवन बिल्कुल भी संभव नहीं है

Image Source: Representative/Pixabay

सूर्य की तापमान के कारण धरती पर जितने भी समंदर होंगे सब भाप बनकर उड़ जाएंगे

Image Source: Representative/Pixabay

सिर्फ इतना ही नहीं अगर किसी कारण पृथ्वी सूर्य के रेड जायंट फेज के बाद बच गई तो भी यहां मानव के जीवन जीने लायक कुछ नहीं बचेगा

Image Source: Representative/Pixabay

रेड जायंट फेज के बाद सूरज की गर्मी खत्म हो जाएगी और वह अंतरिक्ष में बस एक वाइट ड्वार्फ बनकर रह जाएगा

Image Source: Representative/Pixabay

सूरज की गर्मी तब पृथ्वी को नहीं मिल पाएगी और वह फ्रोजन हो जाएगी

Image Source: Representative/Pixabay