टीपू सुल्तान के पिता मैसूर के शासक और मैसूरियन रॉकेट के आविष्कारक थे Britannica की रिपोर्ट के मुताबिक, टीपू सुल्तान के पिता का नाम हैदर अली था और उनका जन्म 1722 को मैसूर के बुडीकोट में हुआ आइए जानते हैं कि टीपू सुल्तान के पिता कौन थे और वो सुल्तान कैसे बने हैदर अली ने एक फ्रांसीसी जोसेफ-फ्रांस्वा डुप्लेक्स से सैन्य गुर सीखे इसके बाद हैदर अली ने अपने बड़े भाई को उस समय की बॅाम्बे सरकार से सैन्य उपकरण और 30 यूरोपीय नाविकों गनर के रूप में हासिल करने के लिए प्रेरित किया हैदर अली का बड़ा भाई मैसूर सेना में एक ब्रिगेड कमांडर के रूप में भर्ती था इस तरह हैदर अली ने पहली एक भारतीय द्वारा नियंत्रित सिपाहियों की सेना तैयार कर ली साल 1749 में हैदर अली ने मैसूर में एक स्वतंत्र सेना और हथियारों की कमान अपने हाथों में ली इन सब की मदद से हैदर अली ने मैसूर के शासक नंजराज को हटाकर उसी महल में बंधी बना लिया साल 1761 के करीब हैदर अली ने खुद को मैसूर का सुल्तान घोषित कर दिया. इसके बाद उन्होंने दक्षिण भारत के हैदरनगर और कनारा जैसे शहरों पर विजय प्राप्त की