लोकसभा चुनाव 2024 में हैदराबाद सीट पर इस बार AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता से है



असदुद्दीन ओवैसी 2004 से हैदराबाद सीट जीतते आ रहे हैं, लेकिन इस बार ऐसा माना जा रहा है कि माधवी लता उन्हें कड़ी टक्कर दे सकती हैं



एक्सिस माई इंडिया के एमडी प्रदीप गुप्ता जी ने बताया कि सीट पर असदुद्दीन ओवैसी की हवा है



प्रदीप गुप्ता ने कहा कि जिस हिसाब से असदुद्दीन ओवैसी की हैदराबाद में लोकप्रियता है. उस हिसाब से ओवैसी के पक्ष हवा चलती हुई दिख रही है



प्रदीप गुप्ता ने कहा कि दस साल पहले असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ कांग्रेस थी फिर BRS आ गई और अब बीजेपी



उन्होंने कहा कि अब देखना ये है की हैदराबाद के मुस्लिम वोटरों के वोट का बंटवारा पार्टीयों में कैसे होगा



प्रदीप गुप्ता ने कहा कि हैदराबाद को AIMIM का गढ़ माना जाता है और ओवैसी की वहां पकड़ बहुत मजबूत है



प्रदीप गुप्ता ने कहा कि बोलने के मामले में माधवी लता भी कम नहीं है, लेकिन परिवर्तन की बात करें तो ओवैसी को हटाना आसान नहीं है



प्रदीप गुप्ता ने कहा कि हैदराबाद सीट में अभी परिवर्तन होने में समय लगेगा और फिर से ओवैसी के ही जीतने का अनुमान है



ओवैसी इस सीट पर 2004 से जीतते आ रहे हैं 2019 में बीजेपी ने उनके खिलाफ डॉ भगवंत राव को उतारा था