Pak के परमाणु बमों की हवा निकाल देगी भारत की ये हाइपरसोनिक मिसाइल, जानें इसकी कमाल की खासियत

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXELS

ध्वनि की गति से भी 5 गुना तेज गति वाली यह भारत की पहली हाइपरसोनिक मिसाइल है

Image Source: PIXABAY

हाइपरसोनिक मिसाइलों के अंदर आमतौर पर स्क्रैमजेट इंजन का प्रयोग किया जाता है

Image Source: PIXABAY

यह इंजन हवा में मौजूद ऑक्सीजन का उपयोग कर मिसाइल को तेजी से उड़ाने में मदद करता है

Image Source: X / Rajnath Singh

स्क्रैमजेट इंजन से मिसाइल को एक तय गति और ऊंचाई मिलती है

Image Source: PIXABAY

इस तरह के खास इंजन के कारण यह मिसाइल एक सेकंड में एक मील की दूरी तय कर सकती है

Image Source: PIXABAY

मिसाइल की तेज गति के कारण इसे ट्रैक करना संभव नहीं है. इसका मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान के पास फिलहाल कोई इतना जबरदस्त हथियार मौजूद नहीं है

Image Source: PEXELS

भारत के अलावा हाइपरसोनिक मिसाइल रखने वाले देशों में चीन, अमेरिका,रूस और उत्तर कोरिया जैसे देशों के नाम शामिल है

Image Source: PEXELS

बीबीसी से बातचीत में रक्षा विशेषज्ञ राहुल बेदी ने बताया कि इस मिसाइल की रेंज करीब 1700 किलोमीटर है

Image Source: X/ Dany

एक और एक्सपर्ट अशमिंदर सिंह बहल ने बताया कि मिसाइल को ऑपरेशनलाइज करने के लिए भारत को दो से तीन साल का वक्त लग सकता है

Image Source: PIXABAY