भारत की हाइपरसोनिक मिसाइल की रेंज में चीन, पाकिस्तान, अरब सागर समेत कई और देश है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: X/ Rajnath Singh

भारत की हाइपरसोनिक मिसाइल के सफल परीक्षण ने पड़ोसी मुल्कों के पसीने छुटा दिए हैं

Image Source: PIXABAY

यह मिसाइल जिस स्पीड से वार करती है, उसमें दुश्मन को सोचने-समझने का मौका भी नहीं मिल पाएगा. अगर भारत ने कभी इसका इस्तेमाल कर लिया तो पूरा पाकिस्तान और आधा चीन तबाह हो सकता है

Image Source: PIXABAY

मिसाइल की रेंज 1500 किलोमीटर से भी ज्यादा है जो इसे और घातक बनाती है

Image Source: PEXELS

यह एक सेकंड़ में 3.087 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है

Image Source: PIXABAY

पाकिस्तान के इस्लामाबाद की दूरी भारत से 690 किलोमीटर है. अगर भारत बॉर्डर से मिसाइल को भेजे तो यह महज 8 मिनट में इस्लामाबाद तक पहुंत सकती है

Image Source: PEXELS

यह ध्वनि से भी 5 गुना तेज रफ्तार से चलती है. यह सिर्फ 7 या 8 मिनट में ही दिल्ली से 1100 किलोमीटर दूर कराची में तबाही मचा सकती है

Image Source: PIXABAY

अगर हिमालय की तरफ से इसको लॉन्च किया जाए तो 45 फीसदी चीन इसकी जद में आ सकता है. अगर समंदर की तरफ से मिसाइल को दागा जाए तो अरब सागर और हिंद महासागर भी इसकी रेंज में आएगा

Image Source: PIXABAY

यह मिसाइल कोलकाता से 250 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल के ढाका और 370 किमी दूरी पर चिट्टगॉन्ग तक जा सकती है

Image Source: PEXELS