पृथ्वी सूरज के चारों ओर अपने अक्ष पर घूमते हुए चक्कर लगाती है. अगर पृथ्वी घूमना बंद करदे तो धरती पर लोगों की जिंदगी कैसी होगी?
आईआईटी कानपुर के फिजिक्स के प्रोफेसर हरीश चंद्र वर्मा ने लल्लनटॉप के एक इंटरव्यू में बताया कि अगर ऐसा होता है तो यह बहुत रोचक होगा
प्रोफेसर हरीश चंद्र वर्मा ने कहा कि ऐसा होने पर महीनों लंबे दिन और कई महीनों जितनी लंबी रातें हो जाएंगी
कहीं महीनों तक सूरज डूबा रहेगा और कहीं चमकता रहेगा
पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमते हुए सूरज के चारों ओर चक्कर लगाती है. पृथ्वी अपने अक्ष पर 24 घंटे में 360 डिग्री घूमती है यानी अपने अक्ष पर एक चक्कर वह 24 घंटे में पूरा करती है
अब अगर वह अक्ष पर न घूमे तो कुछ हिस्सों पर लंबी रातें होंगी और कुछ पर लंबे दिन होंगे
पृथ्वी पर दिन और रात की अवधि 6 महीने की हो सकती है यानी दिन से रात और रात से दिन होने में 6 महीने का समय लग सकता है. ऐसा क्यों होगा आइए समझते हैं
पृथ्वी को सूर्य का एक पूरा चक्कर लगाने में 365 दिन यानी एक साल का समय लगता है
अब अगर पृथ्वी अपने अक्ष पर न घूमे और सिर्फ सूरज के चारों ओर चक्कर लगाए तो उसका एक हिस्सा लंबे समय तक सूरज के सामने होगा और दूसरे पर सूरज की रोशनी पड़ेगी ही नहीं
पृथ्वी 1674 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से घूम रही है